बाबा गंगाईनाथजी निर्वाण दिवस पर संत समागम

भजन संध्या व भंडारा आयोजन
DSCN9385जामसर। सर्वधर्म समभाव के प्रतीक परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 गंगाईनाथजी के 34वें निर्वाण दिवस पर मंगलवर को भजन संध्या तथा बुधवार को संत समागम व भंडारे का आयोजन जामसर स्थित बाबा गंगाईनाथजी समाधि स्थल पर होगा। इस अवसर पर बाबा की समाधि स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी। बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल सेवा समिति जामसर (बीकानेर) के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि संत समागम, भजन संध्या व भंडारे को लेकर समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी जि मेदारियों को वहन करने सहित आने वाले संतों, भक्तगणों व आम लोगों की जरूरत की पूरी व्यवस्था समाधि स्थल पर की है।
प्रतिवर्ष की भांति मंगलवार को भजन संध्या में यातनाम वाणी गायकों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी एवं हजारों नाथ संप्रदाय के साधु-संत तथा बाबा गंगाईनाथजी में श्रद्धा रखने वाले भक्त सपरिवार धोक लगाते हैं। बाबा गंगाईनाथजी के गादीपति शिष्य नागनाथजी महाराज के सान्निध्य में बाबा गंगाईनाथ जामसर धाम रमणिक पावन स्थल बन चुका है। यहां बाबाजी का साधना स्थल, बाबाजी की समाधि, शिव मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, भैरवनाथ मंदिर तथा भव्य गौशाला का निर्माण श्रद्धालुओं के सहयोग से हुआ है। बाबा की पुण्यतिथि पर सभी जाति, संप्रदाय के लोग बिना भेदभाव के शरीक होते हैं।
समाधि स्थल पर हुई तैयारी बैठक में श्री नागनाथ जी महाराज, पुष्करनाथ, वैशाखीनाथ आदि संतगण सहित सेवा समिति के एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा, मीरां बाई, जितेन्द्र सुथार, रमेश ओझा, हरीश सुथार, शिवरतन गोदारा, कन्हैयालाल पुरोहित, बाबूलाल सोनगरा, उमेश स्वामी, उमराराम मेघवाल, मोहनलाल राठी, मोहन जी चौधरी, कानाराम धोलेरा, बाघसिंह, दामोदार ओझा, बाबूलाल, करणीराम सुथार, कमलेश कुमार शर्मा, शास्त्री श्याम सुंदर ओझा आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्रपाल शर्मा
अध्यक्ष
बाबा गंगाईनाथ समाधि स्थल,
सेवा समिति, जामसर

error: Content is protected !!