मेगा विधिक चेतना एवम् लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन

20171217_110824राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन में आज दिनांक 17.12.17 (रविवार) को सुबह 10.00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र कुमार पारीक, जिला एवम् सेशन न्यायाधीश बीकानेर की अध्यक्षता में व प्रशासनिक सहयोग से मेगा विधिक चेतना एवम् लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन कुमार अग्रवाल, पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तेैयार की गयी। इस कार्यक्रम में विजेन्द्र कुमार अग्रवाल सिविल न्यायाधीश एवम् न्यायिक मजिस्टेªट, खाजूवाला, श्री रमेश दवे, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, खाजूवाला, श्रीमति विपुल ज्याणी सरंपच खाजूवाला, श्री राजेश कुमार नायक, उपखंड मजिस्ट्रेट, पूगल, श्री सविना बिश्नोई उपखण्ड मजिस्ट्रेट, छत्तरगढ, आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाकर उन्हे लाभान्वित किया।
शिविर में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित व्यक्तियों को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ठसपदक ैजपबा ए भ्मंतपदह ।पक (श्रवण यंत्र) उपलब्ध करवाकर पीड़ित मानव की पीड़ा को कम करने में महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजना, चिकित्सा विभाग की योजना, कृषि विभाग की कल्याणकारी योजना, बैंकिग क्षेत्र द्वारा संचालित विभिन्न योजना, महिला एवम् बाल विकास की योजना, श्रम विभाग की योजना तथा समाज को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश देने के संबंध में उरमूल ट्रस्ट की ओर बाल विवाह एवं कन्या भु्रण हत्या नाटक भी प्रस्तुत किया गया एवं इस संबंध में विभिन्न विभागों की और से जानकारी देने हेतु स्टॅाल भी लगायी गयी। जिसमें कई लाभार्थियों को लाभन्वित भी किया गया।
अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन कुमार अग्रवाल अतिरिक्त कार्यभार पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा यह बताया गया कि विधिक सेवा संस्थाओं का कानूनी दायित्व है कि समाज में विधिक जागरूकता पैदा की जावे एवम् पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में निःशुल्क कानूनी सलाह एवम् सहायता प्रदान की जावें। नियमित अन्तराल पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे लोक कल्याणकारी शिविरों का आयोजन करेगा जिसमें विधिक चेतना के साथ साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जायेगा जिससे ये शिविर समाज में लोकप्रिय होंगे, समाज के कमजोर वर्गों को वास्तविक लाभ दिलाने में सहायक सिद्व होंगे।
कार्यक्रम के अंत में श्री विजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, खाजूवाला, ने मंच पर उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारीगण एवम् अतिथियों व शिविर में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

जिला एवम् सेशन न्यायालय
बीकानेर

error: Content is protected !!