रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा 23 को

रावणा राजपूत समाज द्वारा आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिता
IMG-20171222-WA0106बाड़मेर 22 दिसम्बर।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रावणा राजपूत समाज द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला सभा के द्वारा किया जायेगा जो कि पहले दो स्तर पर होने वाली थी जिसको लेकर प्रदेष युवा अध्यक्ष पहाड़सिह कुण्डल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रावणा राजपूत समाज छात्रावास में किया गया एवं समाज हित को देखते हुए समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसम्बर को स्थानीय रेल्वे मैदान मे किया जायेगा।
जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा शनिवार को 5 बजे स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में निकाला जायेगा। कबड्डी और बालीवाल प्रतियोगिता के मैच स्थानीय रावणा राजपूत समाज छात्रावास में होगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष युवाध्यक्ष पहाड़सिह कुण्डल ने कहा कि पूरे राजस्थान में रावणा राजपूत समाज पूर्ण रूप से संगठित है समाज का युवा वर्ग जाग चुका है समाज में कही भी मतभेद नही है आने वाले समय में समाज अपने हक की मांग पूरजोर तरीके से राजनीतिक पार्टीयों के समकक्ष रखेगा। जिला सरंक्षक गोरधनसिह राठौड़ ने कहा कि समाज में आज के समय में जोरदार जागृति आई है हमे बहुत खुषी है कि आज समाज का युवा सक्रिय एवं संगठित है। प्रदेष युवा अध्यक्ष पहाड़सिह कुण्डल ने प्रतियोगिता के संयोजक भाखरसिह सोनड़ी, एडवोकेट समुद्रसिह राठौड़ को मनोनीत किया गया।
बैठक में जिलामहामंत्री फरससिंह पंवार, अमोलखसिह दईया, लिखमसिंह गोयल, सुरेन्द्रसिह दईया, तगसिह सिनेर, पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी, हरिसिंह राठौड़, छोटूसिह पंवार, सवाईसिह सिणधरी, बाबुसिह चौहान, गोपालसिह गोयल, जगदीष राठौड़, पुरूषोतमसिह सोढ़ा, स्वरूपसिह पंवार, खुमाणसिह, सोहनसिह, खीमराजसिह, शंकरसिह सहित सैकड़ो की तादाद में समाजबधुं मौजूद रहे।

पृथ्वीसिह पंवार
जिला प्रवक्ता
9784385825

error: Content is protected !!