विष्नोई कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से मिले

IMG_20171222_170148नोखा । नोखा के सरकारी मूंगफली व मूंग खरीद केन्द्र पर आ रही विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने एवं राजफैड के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से बन्द किए गए खरीद केन्द्र को पुनः चालू करवाने हेतु सुशासन तथा केन्द्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग प्रमुख व सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा राजस्थान बिहारीलाल बिश्नोई ने आज केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से मिलकर उनका व व राज्य सरकार का आभार प्रकट किया । नई दिल्ली में माननीय मंत्री महोदय से मिलकर खरीद केन्द्र की प्रस्तावित अंतिम तिथि को कम से कम एक महिने और बढाने का आग्रह किया । जिस पर माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया । श्री बिश्नोई ने कहा कि वे इस बाबत राज्य सरकार स्तर पर भी बराबर संपर्क में है, ताकि सभी किसानों की फसले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय की जा सके ।
भवदीय
बिहारीलाल बिश्नोई

error: Content is protected !!