मोहनपुर के तीनों हेण्डपम्प खराब

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 30 दिसंबर । शाहाबाद ब्लॉक की बिचि ग्राम पंचायत के गांव मोहनपुर में हेण्डपम्प खराब पड़े हुए । इस कारण लोगो को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ना रहा है । ग्रामवासी उदय सिंह ने बताया कि सहरिया बस्ती व यादव बस्ती में लगे तीनो हेण्डपम्प पाइप लाइन कम होने के कारण इनमे पानी नही आ रहा है । ऐसे में ग्रामवासियो को पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि कई बार विकास अधिकारी व विधायक को भी अवगत कराने के बाद भी खराब पड़े तीनो हेण्डपम्प को अभी तक भी ठीक नही किया गया है ।

error: Content is protected !!