नोखा । नोखा के शहीद जगदीश बिश्नोई की प्रतिमा (मूर्ति) स्थापना हेतु स्थानीय बाबा छोटूनाथ स्कूल नोखा के एक भाग में जमीन आंवटन करने की स्वीकृति पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुशासन तथा केन्द्र-राज्य शासकीय समन्वय विभाग प्रमुख व प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, जिला कलेक्टर बीकानेर, शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पूनियां एवं एसडीएमसी के सदस्यों पूर्व प्रधानाचार्य भंवरलाल पूनियां, भंवरलाल खीचड़, आसकरण भट्टड़, स्कूल दानदाता सेठ स्व. मांगीलाल बागड़ी के सुपुत्र जगदीश बागड़ी इत्यादि का तहेदिल आभार प्रकट किया । श्री बिश्नोई ने बताया कि विगत 17 दिसम्बर 2017 को जिला कलेक्टर बीकानेर के साथ हुई वार्ता में मूर्ति की स्थापना हेतु विद्यालय के एक भाग में जमीन आंवटन का सुझाव दिये जाने पर यह कार्य गति पकड़ सका तथा इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य व एसडीएमसी के सदस्यों व जगदीश बागड़ी से इस बाबत चर्चा की तो सभी ने सहमति जताई । विभिन्न स्तरों पर सभी सकारात्मक सहयोग से फाईल चली तथा इसी बीच 26 दिसम्बर को श्री बिश्नोई ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को इस बाबत जानकारी दी तथा माननीय मंत्रीजी ने पूरी संजीदगी एवं सदाश्यता के साथ तत्काल श्री नथमल डिडेल निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को इस बाबत निर्देश दिया तथा इसमें आने वाली किसी भी दिक्कत को दूर करवाने हेतु निर्देशित किया । उल्लेखनीय है कि श्री सी आर चौधरी श्री जगदीश बिश्नोई की शहादत के बाद उनके परिजनों को सात्वंना देने उनके निवास स्थान पर आयेे थे । बहुत अल्प समय में स्थानीय लोगों की भावनाओं एवं शहीद के प्रति सम्मान स्वरूप दु्रत गति से जमीन निर्धारण का कार्य निश्चित ही सराहनीय है । श्री बिश्नोई ने बताया कि इसकी स्वीकृति की सूचना जगदीश बागड़ी को दी तो उन्होने भी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होने बताया कि मूर्ति का फाउडेशन के बारे में उन्होने अपने ट्रस्ट से बनाने की सहमति दी ।
भवदीय
(बिहारीलाल बिश्नोई)