राष्ट्रीय सेवा योजना के विषेश षिविर का समापन

7fe18503-2434-42bc-b0be-baeee3c202d5बाड़मेर 1 जनवरी।
राष्ट्रीय सेवा योजना 2017-18 सात दिवसीय विषेष षिविर मु.भि.छा.रा.उच्च मा. विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर का समापन समारोह विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर का समापन समारोह के मुख्य अतिथि मगाराम चौधरी, अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार पंवार एवम् विषिष्ट अतिथि रामलाल चौधरी एवं नेनाराम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी मुकेष व्या ने बताया कि सात दिवसीय षिविर के दौरान समस्त स्वंय सेवको ने निष्ठा एवं मनोयोग से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, स्थानीय अस्पताल परिसर की सफाई, एवं विद्यालय द्वारा गोद ली गई षरणार्थियोंकी बस्ती के परिवारों का सर्वे किया गया, षिव मन्दिर प्रांगण की साफ सफाई एवं सड़क की सफाई की गई। विषय विषेषज्ञों रषिम कान्त महता, रामचन्द्र जागिड़ सहित अन्य महानुभावोंस नेसम्भागियों का मार्गदर्षन किया। समापन अवसर पर श्रेष्ठ सम्भागियों के रूप में जोगेन्द्र गोदरा एवम् अन्य सम्भागियों को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!