जसवंतसिंह जसोल के जन्मदिवस पर गायों को खिलाया गुड़-हरा चारा

bb0c0660-7073-403f-9c76-5d1c18d5ed4bबाड़मेर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का जन्मदिन शुभचिंतकों और समर्थकों की ओर से गायो को गुड़ व हरा चारा खिलाकर मनाया गया।
जसोल के समर्थक ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष श्यामदास दुलानी के नेतृत्त्व में स्थानीय सुमेर गौशाला पहुंचे जहाँ पर पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल के 80वें जन्मदिन पर श्यामदास दूलानी के नेतृत्व में जसोल के शुभचिंतको ने सुमेर गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर जसवंतसिंह जसोल के लिए अच्छे स्वास्थ्य व जल्द स्वस्थ होने के साथ दीर्घायु होने की कामना की।
इस मौके पर श्यामदास दुलानी ने कहा कि मालाणी के सपूत जसवंतसिंह ने देश-दुनिया में बाड़मेर का नाम रोशन किया जसवंत सिंह ऐसे पहले राजस्थानी थे, जिनके नाम संसद में कई रिकॉर्ड दर्ज है। जसवंत सिंह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेंगे।
इस अवसर पर सभी ने सुमेर गौशाला केन्द्र की व्यवस्थायें भी देखीं । गौशाला प्रबन्धक ने इस पहल की सराहना की।

इस मौके पुरसिंह चाडीयाली, नारायणसिंह इंद्रोई, श्यामसिंह बन्धड़ा, अनवर सिंह खबडाला सरपंच, पार्षद बांकाराम चौधरी, खींवराजसिंह लखा, छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरडिया, हिन्दूसिंह तामलोर सरपंच, किशोरसिंह हितकारी, अजयपालसिंह चुली, मोहनसिंह गोरडिया, सुरेश चौधरी, राजेश माहेश्वरी, नरेन्द्रसिंह खारा, नरपतसिंह बावड़ी,जसवंत खारिया, नरपतसिंह जालेला, भोजराजसिंह कोटड़ा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!