श्री ॐ बन्ना टाइगर फोर्स का पांचवा स्थापना दिवस उदट मे मनाया गया

IMG-20180103-WA0006बीकानेर।श्री ॐ बन्ना टाइगर फोर्स के स्थापना दिवस पर 33 जिलों के पदाधिकारी उदट की धोरा धरती पर पहुंचे। इस अवसर पर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधु सिंह उदट ने सभी कार्यकर्ताओ को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नशा मुक्ति अभियान की संयोजिका पूजा छाबडा ने सभी को नशा छोडने की अपील की। बाद में उदट से खारीया गांव के बीच गाडियो के विशाल काफिले के साथ रैली निकाली गयी ।
इस अवसर पर गोपाल सिंह ,आशा भाटी भवानी सिंह भालेरी, पवन सिंह भालेरी, शायर सिंह ,वीरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिह, मनोज सुथार,भानुप्रताप सिंह,सुरजभान सिंह,रघुवीरसिंह सिसोदिया ,छेलु सिंह ,सूर्यवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!