यूएसए सहित देश के विभिन्न राज्यों से शुगर विशेषज्ञ डॉ जुटेंगे बीकानेर में

( यूएसए सहित देश के विभिन्न राज्यों से नामचीन विशेषज्ञ डॉ जुटेंगे/ मधुमेह पर छठा राज्यस्तरीय अधिवेशन 6 व 7 जनवरी को होगा )

Aqua Y2 Pro_20180104_133329बीकानेर, 4 जनवरी 2017। शुगर रोग उपचार के लिए अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले बीकानेर में यूएसए सहित देश के विभिन्न राज्यों से नामचीन विशेषज्ञ डॉ जुटकर शुगर जांच और उपचार पर मंथन करेंगे। हराजस्थान आर.एस.एस.डी.आई एवं सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय द्वारा मधुमेह विषय पर राज्य का छठा व संभाग का प्रथम राज्यस्तरीय अधिवेशन 6 व 7 जनवरी को ‘‘द पार्क पेराडाईज‘‘ होटल में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में महामारी का रूप लेते मधुमेह रोग के प्रति आमजन में जागरूकता व नियंत्रण के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन में आमजन के लिये प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञो से विशेष चर्चा का प्रावधान भी रखा गया है। जिसमें रोगी एवं उनके संबधियों की मधुमेह से सम्बन्धित अपनी जिज्ञासाओ व शंकाओं का समाधान कर सकते है। इस चर्चा का आयोजन 6 जनवरी को स.प.आ.म के सभागार में दोपहर समय 3.00 से 4.00 बजे के मध्य रखा गया है। जिसमें आमजन भी चर्चा में भाग ले सकेंगे।

यह जानकारी सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डाॅ आर.पी. अग्रवाल ने पत्राकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. लियाकत अली गौरी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन अध्यक्ष डाॅ. वीर बहादुर सिंह व आयोजन सचिव डाॅ. सुरेन्द्र कुमार को बनाया गया है तथा औषध विभाग के समस्त चिकित्सकों द्वारा इसमें सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर डाॅ.के.के.वर्मा, डाॅ.आर.पी.गुप्ता, डाॅ.आर.डी.मेहता, डाॅ.संजय कोचर, डाॅ.परमेन्द्र सिरोही सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
500 से अधिक डॉक्टर करेंगे शुगर जांच और उपचार पर मंथन

आयोजन सचिव डाॅ.सुरेन्द्र वर्मा ने बताया किअधिवेशन के सुचारू संचालन के लिये चिकित्सकों की समिति गठित की गयी है। अधिवेशन में लगभग 500 चिकित्सक भाग लेंगे तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा 67 शोधपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन के उद्घाटन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ तथा संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल आमंत्रित किया गया है। डाॅ.वर्मा ने बताया कि अधिवेशन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ. व्याख्यान देंगे। इनके अतिरिक्त लगभग 30 अन्य गणमान्य चिकित्सक भी व्याख्यान देंगे। अधिवेशन से राजस्थान के चिकित्सकगण को मधुमेह के संदर्भ में जांच एवं उपचार से सम्बंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी,जो संभाग के रोगियों के लिये लाभदायक सिद्ध होगी।

इस दौरान आयुर्विज्ञान महाविघालयों एवं चिकित्सालयों में अघ्ययनरत स्नातकोत्तर चिकित्सकगण भी विभिन्न चिकित्सकीय विषयों पर परिचर्चा, चित्रालेख, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं में भाग लेंगे। अधिवेेशन में मधुमेह रोग से संबधित नवीन आयामों जैसे बच्चों में मधुमेह रोग, गर्भावस्था में मधुमेह रोग से होने वाली जटिलताओं की रोकथाम तथा आम भ्रांतियो को दूर करना, मधुमेह रोग से ग्रसित रोगियों के राष्ट्रीय पंजीकरण पर चर्चा, मधुमेह रोग के इलाज में पूरे विश्व में हो रहे नवीन उपचार व शोध कार्यों पर चर्चा, मधुमेह रोग में मोटापे की शल्य चिकित्सा आदि पर चर्चा की जाएगी। इस अधिवेशन में आमजन के लिये मधुमेह रोग विशेषज्ञों अपनी जिज्ञासाओं व शंकाओं का समाधान करने का अवसर प्राप्त होगा। इस चर्चा का आयोजन 6 जनवरी को सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज सभागार में दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य किया जाएगा।

यूएसए सहित देश के विभिन्न राज्यों से ये विशेषज्ञ डॉ लेंगे भाग

अधिवेशन में डाॅ. स्मिता गुप्ता (यू.एस.ए), डाॅ. दीपक के. जुमानी (मुम्बई), डाॅ. ब्रजमोहन माक्कड (दिल्ली), डाॅ. राजीव चावला (दिल्ली), डाॅ. कृष्ण कुमार पारीक (कोटा), डाॅ. रणजीत उनीकृष्णण् (चैन्नई), डाॅ. आशु रसतोगी (चण्डीगढ़), डाॅ. अनिल भंसाली (चण्डीगढ़), डाॅ. धीरज कपूर (दिल्ली), डाॅ. जयन्त के. पाण्डा (भुवनेश्वर), डाॅ. आर.एम. अंजना (चैन्नई), डाॅ. राजेश राजपूत (रोहतक), डाॅ. नरसिंह वर्मा (लखनऊ), डाॅ. जितेन्द्र कुमार मोक्ता (शिमला), डाॅ. राजेश खड़गावत (दिल्ली), डाॅ. अनुज माहेश्वरी (लखनऊ), डाॅ. एस.पी.सिंह (फरीदकोट), डाॅ. जुगल किशोर शर्मा (दिल्ली), डाॅ. अमित गुप्ता (दिल्ली), डाॅ. बंशी साबु (अहमदाबाद), डाॅ. सुनील गुप्ता (नागपुर), डाॅ. नीरज सराफ (गुरूग्राम) मधुमेह रोग पर चर्चा करेंगे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!