भीमा कोरेगांव घटना के विरोध में 10 को महारैली

badmer newsबाड़मेर 9 जनवरी।
महाराष्ट्र के पूना जिले में भीमा कोरेगांव क्रांति के 200 वे वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मूलनिवासी बहुजनों की शांतिपूर्व अभिवादन महारैली पर कायराना जानलेवा हमले के विरोध में बाड़मेर एवं राजस्थान के दो दर्जन संगठन मिलकर जिला मुख्यालय का आयोजन आज 10 जनवरी को करेगे। रैली दोपहर एक बजे अम्बेडकर सर्किल चौहटन चौराहे से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुॅचकर सभा में तब्दिल होगी।
भारत मुक्ति मोर्चा के गजेन्द्र मेघवाल ने बताया कि रैली को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, युवानेता तोगाराम मेघवाल, भीमआर्मी के जिलाध्यक्ष गोविन्द मोर्य, महासचिव रमेष मंन्सुरिया ने आज अम्बेडकर कॉलोनी समाज कल्याण छात्रावास जाटा मेघवाल छात्रावास, भील समाजछात्रावास, रैगर मौहल्ला, जीनगर कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाए कर रैली में शरीक होने का न्यौता दिया। रैली को लेकर बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक, उपस्थित रहेगे। इस महारैली में शरीक होने के लिए रामसर चौहटन, गडरारोड़, धनाऊ, रानीगांव, सणाऊ, बायतू भीमडा, धोरीमना जालोर, जैसलमेर से हजारों मूलनिवासी यौद्धा बाड़मेर पहुॅचेगे।
ये करेगे सम्बोधित
राजस्थान आदर्ष जाट महासभा प्रदेष अध्यक्ष रामनारायण चौधरी उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रदेष अध्यक्ष मोतीराम मेणसा, मुकेष घारू, मोहनलाल बारूपाल, जैसलमेर भील महासभा जिलाध्यक्ष भूराराम भील, सवाईराम सरपंच भैरूसिह फुलवारिया, डॉ. सहबाज सरीफ, गागरिया मौलवी कमरूदीन सेड़वा सभा को सम्बोधित करेगे।

गजेन्द्र मेघवाल
भारत मुक्ति मोर्चा, बाड़मेर
9783647168

error: Content is protected !!