भूलेगा नहीं जमाना हेमू कालानी की शहादत

IMG-20180122-WA0002बीकानेर 22/1/18। भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर के बैनर तले समाज के गणमान्यों ने अमर शहीद हेमू कालानी को पुष्प अर्पित किए
जय नारायण व्यास कॉलोनी के हेमू कालानी चौराहा पर दीपमाला सजाई तथा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में आजादी के लिए प्राण न्योछावर कर देने वालों में सबसे कम आयु वाले अमर शहीद हेमू कालानी की शहादत को नमन किया। देशभक्ति गीत गुंजाये गए। प्नमुख रूप से हीरालाल रिझवानी; श्याम मूलचंदानी; लालचंद तुलस्यानी; पार्षद झामन लाल गजरा; केशव खत्री; अविनाश पाठक; विजय एलानी; मुरली; सुरभी चम्पल आदि वक्ताओं ने कहा कि तत्कालीन हालात में पूरे देश के साथ सिंध प्रदेश में युवाओं का नेतृत्व करते हुए हेमू ने आजादी की लड़ाई में हंसते हुए अपने को होम दिया। जमाना हेमू की शहादत को बिसरा नहीं कता। कार्यक्रम में श्याम आहूजा, मानसिंह मामनानी, किशन सदारंगानी, हासानंद मंघवानी; महादेव बालानी, मन्नूमल सदारंगानी, शीलू बालानी; भगवान सत्यानी, अनिल डेँबला; कमलेश, लक्ष्मण किशनानी, गणेश सदारंगानी, सुरेश खेशवानी; सुरेश हिंदुस्तानी; आदि उपस्थित थे।
– मोहन थानवी
;- संगठन मंत्री; महानगर बीकानेर

error: Content is protected !!