विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

bikaner samacharवरदान हॉस्पीटल एवं एन.आर. असवाल चैरेटीबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28.01.18 को प्रात 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर प्रथम में स्थित वरदान हॉस्पीटल में किया जायेगा।
शिविर में फिजिशियन डॉ0 वी0के0 असवाल, थायराइड, सर्दी-जुकाम, मलेरिया, डेगू, टाईफायड, लकवा, पेट व लीवर एवं गुर्दे संबंधित रोगो का उपचार करेगें। इसके अलावा कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्रीमती अविरल असवाल, कान, नाक, गला, मुॅह के छाले एवं कैंसर, थाईराइड रोग, गले की गांठ, आवाज का भारी होना, कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक की हड्डी बढना, नाक में मॉस बढना, नाक से खून आना आदि रोगों का निदान के लिये परामर्श दिया जायेगा।
शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 सिद्धार्थ असवाल घबराहट, चिंता, उदासी, सरदर्द, पढाई में मन नहीं लगना, नींद नहीं आना, तरह-तरह के नशे जैसे बिडी, सिगरेट, शराब, डोडा-पोस्ट, अफीम, स्मेक के आदी मरीजों को नशे से मुक्त करने हेतु परामर्श देगे।
शिविर में शुगर, उच्च रक्तचाप, की जांच निःशुल्क की जायेगी तथा थायराइड एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच रियायती दर पर की जायेेगी।

(डॉ0 सिद्धार्थ असवाल )
वरदान हॉस्पीटल
9928966642
फोन नं0 0151-2111580

error: Content is protected !!