जिला क्षय निवारण केन्द्र में गणतन्त्र दिवस का आयोजन
बीकानेर, 27 जनवरी। जिला क्षय निवारण केन्द्र में 69वां गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्वसन रोग विभाग, पीबीएम अस्पताल के विभागाध्यक्ष डाॅ. गंजन सोनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर डाॅ. सोनी ने वर्ष 2020 तक टीबी मुक्त बीकानेर बनाने का संदेश दिया एवं बताया कि प्रत्येक नागरिक अपने आस पास टीबी रोग से ग्रसित सभी मरिजों एवं जानकारों को मुफ्त ईलाज हेतु “डाॅट्स प्रणाली” द्वारा टीबी अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में तक पहुचावें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सी.एस. मोदी ने बताया की भविष्य में टीबी रोग खोज एवं ईलाज की नई प्रणाली जल्द ही बीकानेर जिले में सरकार द्वारा स्वीकृत कर दी जायेगी जिससें एलपीए लेब से एमडीआर एवं एक्सडीआर रोगीयों की जांच बीकानेर के मेडिकल काॅलेज में ही करना सम्भव हो जायेगा। डाॅ. अजय श्रीवास्तव द्वारा सभी कर्मचारीयों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर जिला क्षय निवारण केन्द्र में कर्मचारीयों में क्रिकेट प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरि सिंह, सज्जन सिंह, अन्नत गहलोत, प्रताप ंिसंह, विक्रम ंिसह राजावत, नरेन्द्र शर्मा, चिराग भार्गव एवं समस्त कर्मचारी एवं अतिथि उपस्थित रहें।
राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर काॅलोनी में पहलीबार हुआ झण्डारोहण-वल्लभ गार्डन स्थित नव सृजित राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण ओझा ने झण्डारोहण किया। शाला की प्रधानाध्यापिका संतोष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मोहल्ला विकास समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस- मोहल्ला विकास समिति, रानी बाजार, वार्ड नं. 37 द्वारा गुरूवार को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया । प्रचार प्रसार सचिव आर के शर्मा ने बताया कि नेमीनाथ गार्डन में आयोजित समारोह इतिहासकार शिव कुमार भनोत के मुख्य आतिथ्य व समिति अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल की अध्यक्षता में झण्डारोहण कार्यक्रम हुआ तथा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई । समिति सचिव मुकेश माथुर ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
वृद्धजन व प्रतिभा सम्मान-इस अवसर पर वार्ड 37 की मोहल्ला विकास समिति द्वारा 80 वर्ष आयुवर्ग के वृद्धजन श्रीमती प्रेमरानी खत्री, किशन लाल डागा व जयनारायण शुक्ला का माल्यार्पण, श्रीफल प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
प्राची माथुर, निपम भाटिया, मानस खत्री, मन्नत बिश्रोई, कविता तंवर, मनन सिसोदिया, प्रणव शर्मा, धु्रव कोड़ा, जान्हवी पांडे, पुरू, कुमुद, श्रीजना पारीक मैत्री खत्री, श्रीमती नीलम गर्ग व अर्चना पाण्डे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कलाकारों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर मुकेश माथुर, के एम माथुर, अजय चैहान, रजत माथुर, श्रीमती तेजल भाटिया, ज्योति शर्मा, रजत भटनागर, दिनेश माथुर, पृथ्वीसिंह राठौड़, रजत माथुर, गिरीश खत्री, गुलशन खत्री, राकेश माथुर, संदीप गर्ग, जिनेन्द्र जैन सहित अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेश स्वरूप भटनागर ने सभी का आभार प्रकट व्यक्त किया।