फ़िरोज़ खान
सीसवाली 27 जनवरी । श्री नारायण दास सेवा समिति के तत्वावधान में प्रजापति समाज की कुल देवी श्री यादे माता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के उपलक्ष में 28 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जावेगी । समिति के अध्यक्ष मूलचंद ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री श्री 1008 श्री रामनारायण जी महाराज मिश्रोली धाम(झालावाड़) व लक्ष्मीनारायण प्रजापति तहसीलदार सांगोद(कोटा) होंगे । अध्यक्षता नंदलाल प्रजापति कोटा राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ नई दिल्ली करेंगे ।
