बीकानेर 28 जनवरी । जिला अंधता निवारण समिति, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा एवं जनजीवन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निषुल्क नेत्र चिकित्सा षिविर सम्पन्न हुआ ।
षिविर का उदघाटन सखा संगम एवं जनजीवन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष़्ा एन0 डी0 रंगा ने किया । समिति सचिव डा0 एम0 एल0 व्यास ने बताया कि षिविर में नेत्र रोग चिकित्सक डा0 आषीष जोषी ने समिति कार्यालय में 204 नेत्र रोगियों की जांच की जिन्हें निषुल्क दवाईयां दी गई । षिविर में चयनित 12 रोगियों का मोतियाबिन्द ऑपरेषन आचार्य श्री नानेष रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाषहर में किया गया । षिविर में भर्ती रोगियों के लिए निषुल्क दवाईयां, चष्में, भोजन की व्यवस्था की गयी । षिविर में डा0 एस0 एन0 हर्ष, डा0 बसन्ती हर्ष, रोटरी क्लब मरूधरा के अध्यक्ष रोटे0 रूपिन कल्याणी, रोटे0 पुनीत हर्ष, रोटे0 जितेन्द्र पुरोहित के संयोजन में प्रदीप व्यास, श्यामसुन्दर चूरा, डा0 सुधा आचार्य, षिवषंकर शर्मा, भक्तिराम पांडे, श्याम पांडे ने सेवाएं प्रदान की ।
(राजाराम स्वर्णकार)
प्रचार सचिव – 9314754724
