चारदीवारी को तुड़वाया

IMG-20180128-WA0143फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 जनवरी । रायथल ग्राम पंचायत के गांव नवलपूरा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा तोड़ दिया गया । इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । कांग्रेस डीसीसी सदस्य लालचंद मीणा ने बताया कि नवलपुरा में पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनाई गई चारदीवारी को वर्तमान सरपंच द्वारा बिना किसी की स्वीकृति के तोड़ दिया है । दीवार की लंबाई लगभग 150 फिट एवं ऊँचाई 5 फिट थी । जिसको रायथल सरपंच रामदयाल सुमन द्वारा मजदूर लगाकर तुड़वा दिया गया है । जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है । एक तरफ तो सरकार विकास करवा रही है दूसरी तरफ बनी हुई दीवार को तोड़ा जा रहा है । उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है ।

error: Content is protected !!