बाड़मेर :- बजरी बन्द के विरोध में पूनम को प्रदर्शन करेगें | कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि बजरी के बन्द होने से भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले कारीगर मजदूर हेल्पर बेरोजगार हो गये है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि बजरी बन्द होने बेरोजगारी घर-घर बढ़ गई है मजदूरों में रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया निर्माण कार्य बन्द हो गये सार्वजनिक निर्माण विभाग,जलदाय विभाग,राजवेस्ट पावरलिमिटेड,केयर्न एनर्जी ,नगर पालिका, मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास व टांका निर्माण ग्रामीण गौरव पथ शहरी गौरव पथ हजारों सरकारी व गैर सरकारी परियोजना बन्द हो गयी है |
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि ठेकेदारों व सरकार की गलती की सजा मजदुर भुगत रहे है बेरोजगारी से सरकार बेपरवाह हो गई तथा पुरे राज्य में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है प्रतिदिन हजारों ट्रकों का बजरी खनन होकर सप्लाई होता इस खनन से राज्य सरकार को करोडो रुपयों की रॉयल्टी का भारी नुकसान हुआ है इसका प्रभाव राज्य के मजदूर वर्ग पर सीधा पड़ा है बजरी बन्द का फायदा उठाकर बजरी माफिया पनप गया और उसे 4 गुणा दाम से बजरी बेच रहे है
मजदुर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को माघ शुक्ल पूनम 31 जनवरी को बाड़मेर में विशाल प्रदशर्न करने हेतु तैयारी के निर्देश दिये है