नए राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नही मिल रहा पैकेज

IMG_20180124_130359फ़िरोज़ खान
बारां 28 जनवरी । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बकनपुरा के 198 सहरिया राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नही मिल रहा पैकेज । शिवचरण सहरिया, बबलेश, योगेंद्र, महावीर, सूरज, मांगीलाल, दीवान, दीपक, हरिराम, नवीन, मनोज, रामसिंह, महावीर, रामरतन, रेवड़ीलाल, ओमप्रकाश, देवीराम, मेघराज, रघुवीर, गिरिराज, खेमराज, हेमराज, सूरजमल, राकेश, अजय, जुगराज, दिनेश, मुकेश, जसविंदर, संदीप, महेंद्र, मनोज, घिस्या, महावीर, कन्हैया, रोशन, सुरेश, नेनका, राजू, भेरूलाल, राकेश, राजकुमार, नंदलाल, दिलीप, दुदाराम, रामलखन, ने बताया परिवार से अलग होकर निवास कर रहे है । और राशन कार्ड बने है तब से ही घी, तेल, दाल का पैकेज नही मिल रहा है । जबकि अन्य जगहों पर नए राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है । ऐसे बकनपुरा के सहरिया उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । इसको लेकर कई बार डीलर से शिकायत भी की जा चुकी है, मगर उसके बाद भी हमे पैकेज नही दिया जा रहा है । वही गरडा ठाकुर बाबा कालोनी के करीब 40 नए राशनकार्ड उपभोक्ताओं को भी पैकेज नही दिया जा रहा है । हेमराज, ललित, महावीर, लोकेश, भूर सिंह, सोनू, प्रीतम, रामसिंह, बुद्धा, छोटू, धनराज, रामचरण, मोहनलाल, सियाराम, लखन, सुखविंदर, धनराज, सोना बाई, मिथुन, किशन, दीपू, देवकरण, रामकरण, महावीर, राजू, रामबाबू, फूलचंद, नेन्का, जानकीलाल, जगदीश, कनीराम को जब से राशनकार्ड बने है तब से ही पैकेज नही मिल रहा है । इसी तरह हीरापुर के विष्णु, दिनेश, पूरन, चौथमल, नंदराम, रेवड़ीलाल, मुकेश, कोमल, धनराज, सुरेश, राकेश, नरेंद्र, धर्मराज, रणवीर, रवि, बालू, दीनदयाल को पैकेज नही मिल रहा है । इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आ रहे है जहाँ नए राशनकार्ड उपभोक्ताओं को पैकेज नही मिल रहा है उनको अगले माह से मिलना शुरू हो जाएगा ।

error: Content is protected !!