देवनारायण जन्मोत्सव शोभायात्रा आज

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 30 जनवरी । देवनारायण जन्मोत्सव शोभायात्रा 31 जनवरी को प्रात 10 बजे से मंडी प्रागण से रवाना होगी । देवसेना जिलाअध्यक्ष मायाराम गुर्जर व नगर अध्यक्ष तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि देवसेना गुर्जर समाज द्वारा आयोजित प्रथम शोभायात्रा प्रात 10 बजे मंडी प्रागण से प्रारभः होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए निकलेगी इसके बाद मंडी प्रागण में सभा का आयोजन होगा । जिसके मुख्य अथिति विधायक प्रहलाद गुंजल अध्यक्षता राजकुमार मामा, विशिष्ठ अथिति वार्ड पार्षद हरिराज गुर्जर, देवसेना संभागीय अध्यक्ष् नन्दलाल कसाणा होंगे । सभा के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा साथ ही गुर्जर समाज मंदिर में रात्रि जागरण रामबिलास एण्ड पार्टी चमाँवली द्वारा होगा । गुर्जर समाज के लोग तैयारियों में लगे हुए है ।

error: Content is protected !!