राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद की प्रदेष कार्यकारिणी की बैठक आज प्रदेष के महासंघ कार्यालय हवा सडक जयपुर में प्रदेष अध्यक्ष श्री अनूप सक्सैना की अध्यक्षता एंव प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष के संयोजन सम्पन्न हुई।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग की वाजिब मांगो को राज्य सरकार निणर्य लेकर पूरी नहीं कर रही है जिससे राज्य का मंत्रालयिक कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है अतः बैठक में निणर्य लिया गया कि 16 फरवरी 18 को राज्य के प्रत्येक जिले में भोजन अवकाष में आक्रोष व्यक्त कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा ।
कच्छावा ने कहा कि संवर्ग के वेतन विसंगति की प्रमुख मांग में छठे वेतन आयोग में संवर्ग के चयनित वेतनमान में ग्रेड पे 3600 को विलोपित करते हुये 4200 दी जाकर संवर्ग का तीसरा पद सहायक प्रषासनिक अधिकारी को 4800 ग्रेड पे दी जावे व तदनानुसार सांतवे वेतन आयोग में संषोधन किया जावे, साथ ही सातंवें वेतन आयोग की अनुसूची 5 को पूर्व की तरह यथावत रखते हुये कार्मिको को वेतन आयोग का लाभ दिया, वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2016 से नगद भुगतान किया जावें प्रमुख है।
इसके साथ कर्मचारियो की समस्याओ पर विचार विर्मष किया गया व संगठन को मजबूत करने हेतु व्यापक रणनीति की रूप रेखा तैयार की गई
रणधीर ंिसंह कच्छावा
प्रदेष महामंत्री
