11 पदक जीते, पदक विजेताओं में 6 राजस्थान के
बिग बोर शूटर फैसल सैयद ने भी जीते दो पदक
जोधपुर, 4 फरवरी। गाजियाबाद में सम्पन्न हुई इण्डो-श्रीलंका इण्टरनेशनल क्रॉस-बो चैम्पियनशिप 2018 में भारतीय निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। जिसमें सात पदक राजस्थान के क्रॉस-बो खिलाड़ियों ने दिलाए। ये सभी खिलाड़ी जोधपुर की ओम जोधपुर स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के सदस्य हैं। इनमें राजस्थान के उदीयमान शूटर फैसल सैयद ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में पदकों पर निशाना साधा।
राजस्थान क्रॉस-बो एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमसिंह राठौड़ ने बताया कि दो से चार फरवरी तक गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान के फैसल सैयद ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक और जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता। इसी तरह भरतसिंह और दीपेन्द्रसिंह ने सीनियर वर्ग में रजत पदक जीते। इसी तरह सीनियर वर्ग में ही चैनसिंह इन्दा व महिला वर्ग में हेमलता वैष्णव ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। हैण्डीकेप वर्ग में राजस्थान के अब्दाल खालिद रजत पदक जीतने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि फैसल सैयद पॉइण्ट 22, प्रोन व थ्री-पी और बिग बोर के नियमित खिलाड़ी है, लेकिन उन्होंने पहली बार क्रॉस-बो चैम्पियनशिप में भी शिरकत की।
इन पदक विजेता खिलाड़ियों का जोधपुर स्थित ओम जोधपुर शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान क्रॉस-बो एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमसिंह राठौड़ व नरपतसिंह राठौड़ उपस्थित थे।
ओमसिंह राठौड़