बमनगवां विद्यालय में लगाया ताला , मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर

फ़िरोज़ खान
बारां 5 फरवरी । शाहाबाद ब्लॉक के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बमनगवां में सोमवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षण व्यवस्था को लेकर विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर आक्रोश जताया इसी बात की सूचना जब अतिरिक्त जिला कलक्टर हनुमान सिंह गुर्जर को मिली तो बमनगवां विद्यालय पहुंचे तथा छात्र छात्राओं की समस्याएं सुनी छात्र छात्राओं ने बताया कि यहां लगभग आठ 10 अध्यापकों की नियुक्ति है लेकिन अधिकतर अध्यापकों ने अपनी प्रतिनियुक्ति अन्य स्थान पर करवा ली है जिसके कारण विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पा रही है इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि जो भी अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर गए हैं उन्हें वापस इसी विद्यालय में बुलाया जाएगा अधिकारी के इस आश्वासन के बाद ही विद्यालय का ताला खोला गया तथा उसके बाद ही छात्र छात्राओ ने विद्यालय के अंदर प्रवेश किया।

error: Content is protected !!