जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 6 फरवरी। उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एचएस बराड़ की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों को रोगियों के रजिस्ट्रेशन के लिए संधारित रजिस्टर का वेरिफिकेशन अधिकृत अधिकारी से करवाना होगा। केन्द्रों द्वारा प्रत्येक पेज पर संस्थान का नाम लिखा जाएगा तथा संस्थान में एक से अधिक चिकित्सक होने की स्थिति में प्रत्येक चिकित्सक को उसके द्वारा की गई सोनोग्राफी की संख्या मय हस्ताक्षर एवं मोहर अंकित करनी होगी। बैठक के दौरान पीबीएम अस्पताल रोड स्थित सत्यम् डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्रा संबंधित पत्रावली पर विचार विमर्श किया गया। डाॅ. बराड़ ने जांच के उपरांत सभी नाॅम्र्स पूर्ण पाए जाने की स्थिति में अनुमति के निर्देश दिए। वहीं फ्लोरल हाॅस्पिटल की पूर्ण पात्राता नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया गया।
पीसीपीएनडीटी के जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति के लिए पीबीएम अधीक्षक को पत्रा भेजा गया है। आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर व्याख्यान आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डिकाॅय आपरेशन, मुखबिर योजना, डाॅक्टर्स फाॅर डाॅटर्स, डाॅटर्स आर प्रिसियस सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर मुखबिर तैयार करने तथा इस योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। वहीं डाॅक्टर्स फाॅर डाटर्स अभियान के लिए अधिक से अधिक चिकित्सकों को माॅटिवेट करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र चैधरी, जिला चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ. बीएल हटीला, समिति सदस्य डाॅ. प्रभा भार्गव, उरमूल की निशा चैहान, मरू विकास शोध संस्थान के रामेश्वर शर्मा, डाॅ. कुलदीप बिठू, मंजू नागल आदि मौजूद थे।
—–
कैंसर रोग पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित
बीकानेर, 6 फरवरी। जिला एनसीडी इकाई और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंसर रोग पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी एल हटीला ने बताया कि शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर, कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। शिविर में एनसीडी प्रभारी डाॅ. सी.एस. थानवी, डाॅ. एम. एस. राजपुरोहित, डाॅ. हिमांशु दाधीच, डाॅ. सविता परमार, डाॅ विजयलक्ष्मी व्यास सेवाएं देंगी।
——-
उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 19 फरवरी को
बीकानेर, 6 फरवरी। लूणकरनसर तहसील के लिए रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार आवंटन सलाहकार समिति द्वारा 19 फरवरी को जिला रसद कार्यालय में प्रातः 11 बजे से लिए जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन ने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा इस हेतु आवेदन पत्रा भरे गए हैं, उन्हें साक्षात्कार पत्रा रजिस्टर्ड डाक द्वारा भिजवाए जा चुके हैं। यदि किसी आवेदक को साक्षात्कार पत्रा प्राप्त नहीं हुआ तो भी वह साक्षात्कार में मूल दस्स्तावेजों की प्रति सहित उपस्थित हो सकता है।
—–
चतुर्वेदी 13 से 15 फरवरी तक बीकानेर दौरे पर
लेंगी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक, करेंगी निरीक्षण
बीकानेर, 6 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी 13 से 15 फरवरी तक बीकानेर दौरे पर रहेगी। एक कदम बचपन की ओर अभियान के तहत वे जिले की भारत पाकिस्तान सीमा के समीपवर्ती गांवों का निरीक्षण करेंगी तथा राज्य सरकार की बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगी।
मनन चतुर्वेदी 13 फरवरी को पोकरण से प्रस्थान कर रात 9 बजे बीकानेर पहुंचेंगी व सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। चतुर्वेदी 14 फरवरी को प्रातः 9 से 9.30 बजे तक सर्किट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगी। वे 9.30 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 10.30 बजे कोलायत पहुंचेंगी तथा कोलायत पंचायत समिति सभागार में 11 से 12 बजे तक तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल अधिकारों पर समीक्षा बैठक लेंगी। बैठक में ब्लाॅक स्तरीय व ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण इकाईयों के गठन व उनकी स्थिति, कुपोषित बच्चों की संख्या व आंगनबाड़ियों की स्थिति, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों, पालनहार योजना, राजश्री योजना व अन्य छात्रावृत्ति योजनाओं, बाल श्रम की रोकथाम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर चलाई जा रही बाल कल्याण योजनाओं की समीक्षा करंेगी।
चतुर्वेदी दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक कोलायत तहसील में भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित रंजीतपुरा, मारूति, शेउवाला, बल्लर, मदासर, बीकमपुर, चारणवाला आदि गांवों का निरीक्षण कर बाल अधिकारों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि की जानकारी लेंगी। चतुर्वेदी कोलायत से 6 बजे प्रस्थान कर 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगी तथा सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष 15 फरवरी को प्रातः 7 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 8.30 बजे खाजूवाला पहुंचेंगी तथा खाजूवाला में भारत पाक सीमा पर स्थित गुलाम अलीवाला, बेरियावाली, आनंदगढ़, 4 बीजीएम, 28 बीडी, 10 बीडी, 6 बीडी आदि गांवों का निरीक्षण कर बाल अधिकारों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि की जानकारी लेंगी। इसके बाद वे सांय 5 बजे घड़साना के लिए प्रस्थान करेंगी।

error: Content is protected !!