हीरापुर में पानी का टैंकर शुरू

फ़िरोज़ खान
बारां 10 फरवरी । हीरापुर गांव की सहरिया व मदारी बस्ती के लोग गम्भीर पेयजल संकट का सामना कर रहे थे । इसको लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था । जिसके बाद जलदाय विभाग द्वारा शुक्रवार से पानी का टैंकर शुरू किया गया । इन दोनों बस्ती के लोग एन एच 27 को पार कर पीने का पानी ला रहे थे । इनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी पानी भरने के लिए जाते थे । इस कारण घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता था । बस्ती के लोग करीब एक माह से पानी के लिए परेशान हो रहे थे । एचआरटीसी बारां ने इस बस्ती का विजिट किया था । तो लोगो ने पानी की समस्या से अवगत कराया था जिस पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर को समस्या से अवगत करवाकर पानी का टैंकर चलाने की मांग रखी थी । जिस पर जलदाय विभाग द्वारा हीरापुर की सहरिया व मदारी बस्ती के लिए टैंकर से पानी की सप्लाई शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है । बस्ती के लोगो ने राहत की सांस ली ।

error: Content is protected !!