नेशनल लाईव स्टॉक मिशन में नागौर जिले के 28 पशुपालकों का राजुवास भ्रमण

बीकानेर, 16 फरवरी। नेशनल लाईव स्टॉक मिशन के तहत कौशल विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं विस्तार कार्यक्रम में नागौर जिले के 28 पशुपालकों का एक दल शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुँचा। किसानों ने राजुवास में पशुपालन की आधुनिकतम तकनीकों और पशु उपचार कार्यों की जानकारी ली।
प्रसार शिक्षा निदेशालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अतुलशंकर अरोड़ा ने तकनीकी म्यूजियम में पशुपालन के विभिन्न मॉडल और रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से पशुओं में संतुलित पोषण के विभिन्न उत्पादों को बनाने की विधियों से अवगत करवाया। किसानों ने क्लिनिक्स का अवलोकन कर उपचार कार्यों को देखा। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मिशन के तहत पांच दिवसीय अन्तःराज्य पशुपालक भ्रमण कार्यक्रम में बीकानेर पहुँचे हैं।

error: Content is protected !!