बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंगिलश स्कूल (आरईएस) में शनिवार को यलो डे मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे विद्यालय में पीले रंग की सामग्री से सजावट की। बच्चों ने पीले कपड़े पहनकर दिनभर पीले रंग के फलों के बारे में जानकारी ली तो पीले रंग से चित्रकारी भी की। इस दौरान सभी गतिविधियों ने बच्चों ने जमकर हिस्सा लिया। विद्यालय प्राचार्य सेणुका हर्ष ने बताया कि समय समय पर अनेक रंगों के दिवस मनाकर नन्हें बच्चों को उनका महत्व बताया जाता है। प्री प्राइमरी और प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। गुरुवार को ही विद्यार्थियों के लिए राइटिंग कॉम्पिटिशन भी रखा गया। इसका परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।
