पंचकल्याणक महामहोत्सव का आगाज

श्री चंद्रवीर दिगंबर जैन मंदिर व सकल दिगंबर जैन समाज फागी के तत्वाधान में प्रवचन केसरी मुनी विश्रांत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में पंचकल्याणक महामहोत्सव का आगाज
फागी / धर्मपरायण नगरी फागी में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन भगवान आदिनाथ का तीर्थंकर बालक का जन्म हुआ जिससे का सौधर्म इंद्र का आसन कंपायमान हुआ युवा नेता कमल गंगवाल व जैन समाज के प्रवक्ता राजा बाबू गोधा ने बताया आज फागी में 15 हाथियों पर सभी सो धर्म इंद्र विमल कुमार गंगवाल की अगुवाई में सभी इंद्र नगर भ्रमण पर निकले व घोड़े की बग्गी में भगवान के माता पिता विराजमान थे नगर भ्रमण बाद पांडव शिला पर तीर्थंकर बालक का सभी इन्दरो द्वारा स्वर्ण कलशो के द्वारा पांडव शिला पर तीर्थंकर बालक का भव्य अभिषेक किया गया सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा इंद्र परिवार के साथ तीर्थंकर बालक का पालना झुलाया गया तथा
तीर्थंकर बालक का बाल क्रीड़ा का दृश्य दिखाया गया गंगवाल व गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में आज सिक्कम के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा पूर्व न्यायाधीश एन के जैन साहब तथा जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर सिंह चौधरी व फागी के थाना अधिकारी गणपत लाल चौधरी व श्री मनोकामना ज्वेलर्स के मोहिनी देवी गंगवाल मातोश्री सुनील, कमल, धनेश, पंकज,व सचिन गंगवाल परिवार अजमेर का व मेड़ता निवासी कंवरीलाल जी , शांतिलाल जी, हुक्मीचंद जी सेठी , मेड़ता रोड , महेश चंद त्रिलोक चंद सोनी निर्मल गंगवाल, जहाजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल बाकलीवाल आदि का तिलक माला साफा दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया गंगवाल ने बताया उपरोक्त कार्यक्रम में अजमेर जिले, जयपुर जिले वह संपूर्ण राजस्थान से हजारों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर पुण्य अर्जन प्राप्त किया ।।

error: Content is protected !!