बीकानेर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर से गांव उदासर के पीडि़त और ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव उदासर में १२फरवरी को गौतम सप्लार्यस की दुकान में तोडफ़ोड़, लूटपाट एवं अन्य कई वारदाताओं की पुलिस थाना व्यास कॉलोनी में तीन रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें थाना अधिकारी ने एक मुकदमा ४१/१८ धारा ४५२, ३८२, ३२३ का दर्ज किया बाकी दोनों धाराओं की प्रथम सूचना दर्ज नहीं की गई। जिस दिनांक १५.२.१८ को उप-अधीक्षक महोदय बीकानेर से मिलकर लिखित में ज्ञापन दिया जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ग्रामीणों व पीडि़तों ने भारी आक्रोश दिखाया और गुरुवार को पुलिस अधिक्षक को पुन: ज्ञापन दिया और असामाजिक तत्त्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की प्रतिनिधि मंडल में मनोज सेठिया, नरपतसिंह,सुनील कुमार, उमाशंकर शर्मा, श्यामसुन्दर, संजय शर्मा, घनश्याम शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गणेश शर्मा सहित अनेक ग्रामीणजन एस.पी. को ज्ञापन सौंपकर दर्ज किए मुकदमें ४१/१८ में गिरफ्तारी की मांग की और दो अन्य वारदातों का मुकदमा दर्ज करवाने एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की।