एम्बुलेंस से गंगाशहर, भीनासर व आसपास के अनेक गांवों के निवासी होंगे लाभान्वित
बीकानेर, 22 फरवरी। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरूवार को शिवप्रताप पूनमचंद भट्टड़ राजकीय चिकित्सालय गंगाशहर में आधुनिकतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। यह एम्बुलेंस सांसद कोष से 25 लाख रूपये की लागत से क्रय की गई है।
इस अवसर पर गंगाशहर नागरिक परिषद व चिकित्सालय की ओर से आयोजित समारोह में श्री मेघवाल ने कहा कि एम्बुलेंस में वेन्टिलेटर, ऑक्सीजन सहित अन्य जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं, साथ ही इसमें प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेगा। उन्होंने बताया कि सांसद कोष से अन्य चिकित्सालयों में भी आवश्यकतानुसार और एम्बुलेंस दी जाएंगी। सीएसआर फंड से भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में सुझाव-पुस्तिका रखी जाए, जिसमें आमजन अपने सुझाव व शिकायतें लिख सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ पूरी निष्ठा से रोगियों की सेवा करें।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि यह एम्बुलेंस सभी चिकित्सकीय सुविधाओं सहित एक प्रकार का चलता-फिरता अस्पताल है। डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद के सामाजिक सरोकार अनुकरणीय हैं। एस पी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने बताया कि आगामी एक-दो माह में इस चिकित्सालय में स्त्राी एवं प्रसूति रोग विभाग की सेवा शुरू कर दी जाएगी, साथ ही इस वर्ष यहां चौबीस घंटे आपात््कालीन सेवाएं भी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोहन सुराणा ने बताया कि चिकित्सालय में स्त्राी एवं प्रसूति रोग विभाग के भवन निर्माण के लिए श्री मेघवाल ने सांसद कोष से 30 लाख रूपये तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक कोष से 20 लाख रूपये दिए हैं। जयचंदलाल मालू ने परिषद के कार्यों की जानकारी दी। चंपालाल डागा ने स्वागत भाषण व चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पत्राकार लूणकरन छाजेड़ ने बताया कि इस एम्बुलेंस से गंगाशहर, भीनासर व आसपास के अनेक गांवों के निवासी लाभान्वित हो सकेंगे।
इससे पूर्व श्री मेघवाल ने एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। उन्होंने चिकित्सालय में निर्माणाधीन स्त्राी एवं प्रसूति रोग विभाग के भवन का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर कन्हैयालाल बोथरा, एस पी मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, पत्राकार हेम शर्मा, शिवकुमार रंगा, अरविन्द किशोर आचार्य, नर्सिंग प्रभारी मोहनलाल मोदी, श्रीनिवास झंवर, डॉ. पी सी तातेड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।