संस्था प्रधान द्वितीय वाकपीठ संघोष्ठी सीसवाली में शुरू

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 23 जनवरी । संस्था प्रधान द्वितीय वाकपीठ संघोष्ठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्या सीसवाली में शुरू ।
सीसवाली जिले के 8 ब्लॉकों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की 2दिवसीय वाकपीठ के मुख्यअतिथि श्री रामशंकर वैष्णव भाजपा नेता ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संघोष्टिअध्यक्ष रामावतार रावल प्रधानाचार्य सीसवाली ने की ,विशिष्ठ अतिथियों में ।कन्हैयालाल देधवाल एडीओ माध्यमिक शिक्षा बारां ,कैलाश चंद शर्मा वाक्पीठ सचिव मंच पर उपस्थित थे ।277 संस्थाओं के संस्थाप्रधाननो ने संघोष्ठी में भाग लिया ।संघोष्टि में संस्थाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर वक्ताओं ने चर्चा की तथा समाधान भी मंच से बताये गए।कार्यक्रम का संचालन राजेश गुर्जर ने किया ।इस आवासीय संघोष्ठी में रमसा के एडीपीसी भगीरथ प्रसाद मीणा ,पीओ दिनेश गालव ने संघोष्ठी को सम्बोधित किया । इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य एव स्कूल स्टाफ ने छात्रों सहित संघोष्ठी में आये हुए संस्था प्रधानों का फूल मालाओं एवं छात्रों के बैंड बाजो को बजाकर तिलक लगाकर स्वागत किया ।संघोष्ठी के दौरान डीईओ माध्यमिक शिक्षा बारां रामनारायण मीणा ने पधारकर सत्र को सम्बोधित किया ।प्रधानाचार्य रामावतार रावल ने उनका स्वागत किया । दो दिवसीय आवासीय वाक्पीठ संघोष्ठी का समापन कल होगा ।

error: Content is protected !!