मण्डावर सरपंच की महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा से मुलाकात
राजसमन्द सरपंच संघ जिला प्रवक्ता एवं मतदान के जरिये मण्डावर में शराबबन्दी करवाने की नेतृत्वकर्ता मण्डावर सरपंच प्यारी रावत , मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली ने मण्डावर की विकास गाथा व महिला सशक्तिकरण की विभिन्न पहलों को लेकर किये गए कार्यों को लेकर राजस्थान सरकार में कैबिनेट दर्जा प्राप्त राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा से मुलाकात करके अवगत कराया। सरपंच प्यारी रावत ने मण्डावर में किए गए विकास कार्यों, मण्डावर शराबबन्दी , बालिका प्रोहत्साहन, महिला सशक्तिकरण पर किये गए कार्यों पर चर्चा की। सरपंच ने मण्डावर आने का न्यौता भी दिया।
