जिला कलेक्ट्रेट पर पटवारियों ने दिया धरना, कामकाज ठप्प

राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर दिनांक 26.02.2018 को जिला कलेक्ट्रेट पर बाड़मेर जिले के समस्त पटवारियों द्वारा धरने पर बेठ जाने से जिले भर में राजस्व काम काज ठप्प रहा। पटवार संघ जिला अध्यक्ष भंवराराम गोदारा ने बताया की राजस्थान पटवार संघ के साथ राज्य सरकार द्वारा लिखित समझौते की क्रियान्वित नहीं होने से खफा राज्य भर के पटवारियों द्वारा 15 जनवरी से अतिरिक्त हल्कों का कार्य बहिष्कार कर गांधीवादी तरीके से जारी आंदोलन के क्रम में आज जिले भर के पटवारियों ने एक दिन का सामुहिक अवकाश लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रातः 11ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक धरना दिया। धरना स्थल पर जिले भर से महिला पटवारियों सहित सभी पटवारी पंहुचे। धरना स्थल पर लगा टंेट पूरे दिन खचाखच भरा रहा। धरने को संघर्ष समिति सयोजक जोगाराम जाखड,़ पटवार संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चम्पालाल जांगिड़, महामंत्री बेसराराम, प्रजापत, सगंठन मंत्री सुमेरसिंह चारण के साथ विभिन्न तहसीलों से आये पटवारियों नौनिहालशर्मा, धनराज जाणी, गेनाराम, राजपालसिंह चारण, महेन्द्र प्रजापत, मघाराम, अशोकसिंह चारण सहित कई वक्ताओं ने सबोधित करते हुए राज्य सरकार की वादा-खिलाफी की निन्दा की तथा संघ के आन्दोलन को जारी रखने का संकल्प लिया। बाद में संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य मंत्री महोदया के नाम जिला कलक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सोंपकर पटवारी को ग्रेड-पे 3600 करने, पटवारी पद को तकनिकी घोषित करने, पटवारी पद की योग्यता स्नातक करने तथा नायब तहसीलदार पद पर सीधी भर्ती बन्द कर शतप्रतिशत पद पदौन्नति से भरने की मांग की तथा राज्य सरकार द्वारा समय पर मांगे नहीं मानने पर आम हड़ताल की चेतावनी दी।
चम्पालाल जांगिड़
वरिष्ठउपाध्यक्ष
पटवार संघ बाड़मेर

error: Content is protected !!