बाड़मेर:- सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों की चिकित्सकों ने सिलिकोसिस बोर्ड बनाकर जाँच की कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन डॉ शालू परिहार राजकीय चिकित्सालय पाली रेडियोलोजी विभाग के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ अम्बादान ने सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का निशुल्क एक्सरे निकालकर जाँच की कुल 84 श्रमिकों ने केम्प में जाँच करवाई जिसमें 22 श्रमिक सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित पाये गये
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को सरकार आर्थिक सहायता के रूप में एक एक लाख रुपये की सहायता देकर सहयोग करेगी साथ ही यूनियन प्रत्येक मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेशन योजना से लाभान्वित करवायेगी | जिससे मजदूर का दो लाख रुपये का बीमा लाभ के साथ साठ साल के बाद अटल पेशन योजना में एक हजार रुपये की पेशन प्रति माह सरकार मजदूरों को देगी बाड़मेर जिले में अब तक 138 सिलिकोसिस पीड़ितों को श्रम विभाग ने एक करोड़ पचास लाख रूपये की सहायता केवल बाड़मेर जिले में सहायता दी है