सत्कर्म आपके परिवार की खुशियों को आगे बढ़ाते हे- साध्वी सत्यसिद्धा

ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शुशु केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और ग्रुप की महिला विंग ने वात्सल्य केंद्र और शिशु गृह केंद्र पहुँच आवश्यक सामग्री भेंट की ,ग्रुप सदस्यों ने वात्सल्य केंद्र में पढ़ रही बालिकाओ और साध्वी सत्यसिद्धा से भेंट कर उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्री भेंट की ,बालिकाओ के साथ ग्रुप और महिला विंग की सदस्यों ने रंगोत्सव का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा की मनुष्य सत्कर्मो से ही जाना जाता हे ,आपके सत्कर्म आपके परिवार को खुशियां देते हैं ,उन्होंने कहा की संसार मोहमाया हे,व्यक्ति को अपना कुछ वक़्त अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिटी हैं उन्होंने कहा की आश्रम में पढ़ रही बालिकाओ के लिए ग्रुप द्वारा सुविधा उपलबध करना प्रेरणादायी हैं ,उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी ,साथ ही नन्ही बालिकाओ द्वारा बहुत सूंदर तरीके से मंत्रचारण और हनुमान चालीसा का पथ किया ,नन्ही बालिकाओ के मुक्तकंठ और मधुर वाणी से किया हनुमान चालीसा सुन ग्रुप सदस्य भाव विभोर हो गए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की ग्रुप सदस्य अमित बोहरा ,नवीन भाटिया ,डॉ राधा रामावत ,गीता माहेश्वरी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता खत्री ,जसपाल सिंह डाभी द्वारा बालिकाओ के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी ,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,महेश दादनी ,महेश पनपालिया ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा ,नरेंद्र खत्री ,जसपाल सिंह डाभी ,भुवनेश शर्मा ,जय परमार ,जगदीश परमार ,जनक गहलोत ,सहित श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता माहेश्वरी,नीतू माहेश्वरी उपस्थित थे ,साध्वी सत्यसिद्ध ने ग्रुप मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया ,
शिशु केंद्र पहुंची महिला विंग

ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग सदस्य श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में शिशु बाल गृह केंद्र पहुँच नवजात बच्चो के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की ,महिला सदस्यों ने शिशु केंद्र के बच्चो को लाड दुलासर दिया ,उनके साथ अपना वक़्त साझा किया ,नवजात बच्चो के लिए महिला ग्रुप समय समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं ,केंद्र संचालिका की मांग पर आज आवश्यक सामग्री भेंट की ,इस अवसर पर ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,नीतू माहेश्वरी गीता माहेश्वरी ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,सहित महिला विंग की कई सदस्य उपस्थित थी ,

error: Content is protected !!