कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन

दिनांक 07-03-2018 से आगामी 45 दिनों तक कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ऑन लाईन होगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाई सिंह गोदारा, आई.पी.एस. ने बताया कि प्रथम चरण की कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा दिनांक 07 मार्च, 2018 से 31 मार्च, 2018 तक 02 परीक्षा केन्द्रों बीकानेर इन्फोटेक, शिवबाड़ी रोड़, शिव मन्दिर के पास व मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर रोड,़ बीकानेर में होगी जो 03 पारीयों ((1) 08.30 ए.एम. (2) 12.30 पी.एम. तथा (3) 04.30 पी.एम.) में संचालित होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने से डेढ़ घण्टा पूर्व प्रवेश दिया जाकर सुरक्षा सम्बन्धी जांच की जावेगी, तथा परीक्षा प्रारम्भ होने से 1/2 घण्टा पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश बन्द कर दिया जावेगा। इन परीक्षा केन्द्रों के अन्दर निगरानी रखने हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए है तथा पुलिस विभाग द्वारा भी इन परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जावेगी तथा प्रवेश पत्र में निर्देशित शर्तों की पालना सुनिश्चित की जावेगी।
इन परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पुलिस निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर का अधिकारी तैनात किया जाकर इनके पुलिस लाईन एवं थानों से पर्याप्त् पुलिस बल लगाया जावेगा। इसके अलावा शहर में सादे वस्त्रों में पुलिस बल तैनात कर अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जावेगी तथा हर समय पुलिस मोबाईल गश्त करेगी।
परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से पुलिस अधीक्षक, बीकानेर की अपील है कि परीक्षार्थी किसी के बहकावे में ना आवे, क्योंकि इस बार कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑन-लाईन होकर पूर्णतया निष्पक्ष आयोजित होगी।

error: Content is protected !!