मण्डावर शराबबन्दी की उमा भारती से की चर्चा, सरपंच को गले लगाया
मतदान के द्वारा शराबबंदी के जरिए पूरे राजस्थान ही नहीं पुरे भारत भर में मण्डावर को चर्चा का केंद्र बनाने वाली एवं स्वच्छ भारत मिशन में अतुल्य योगदान देने, विभिन्न नवाचारों के प्रयोग से ग्राम पंचायत मण्डावर को खुले में शौच मुक्त बनाया इस हेतु मण्डावर( भीम) राजसमन्द सरपंच प्यारी रावत ने लखनऊ (यूपी) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ शक्ति 2018 के ने भाग लिया तथा स्वच्छ शक्ति सम्मान कप देकर केंद्र सरकार की कैबिनेट मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री साध्वी उमा भारती व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होते समय सरपंच प्यारी रावत ने शराबबंदी का जिक्र किया तो उस समय उमा भारती ने गले लगा दिया ।
लखनऊ में शराबबन्दी की चर्चा, मीडिया कर्मियों ने लिये इंटरव्यू
मंडावर सरपंच प्यारी रावत को सम्मानित करने के दौरान शराबबंदी का जिक्र करने के बाद उमा भारती ने गले लगाया। शराबबन्दी की चर्चा होने के बाद कई टीवी चैनलों ने मण्डावर सरपंच प्यारी रावत का इंटरव्यू लिया। इस तरह शराबबन्दी चर्चा का विषय रहा।