डूंगर कॉलेज में महिला दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर 8 मार्च। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विश्व महिला दिवस के अवसर पर गुरूवार को महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत पोषण विषयक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. भनोत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरणा मिलती है। महिला प्रकोष्ठ की डॉ. अनिला पुरोहित ने सभी छात्राओं एवं संकाय सदस्याें को महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. इन्द्रा विश्नोई ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा वर्षपर्यन्त महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। राजस्थानी विभाग की डॉ. प्रकाश अमरावत ने महिलाओं के साथ साथ पुरूषों की महत्ता के बारे में भी विचार प्रकट किये।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर संचालन करते हुए डॉ. अनिला पुरोहित एवं डॉ. दिव्या जोशी ने छात्राओं के विभिन्न समूहों से पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न किये। मीडिया प्रकोष्ठ की डॉ. मीना रानी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेया यादव एण्ड पार्टी प्रथम, यामिनी शर्मा एण्ड पार्टी द्वितीय एवं सोनम कुमारी एण्ड पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, संकाय सदस्य डॉ. शारदा शर्मा, डॉ. सुरूचि गुप्ता, डॉ. सुनीता गोयल, डॉ. करबी सहा, डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. शालिनी मूलचन्दानी एवं डॉ. सुखराम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!