सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के मेनार गांव निवासी गोविंद उदावत ने पुलिस थाना पर दी रिपोर्ट में बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेनार तालाब की पाल पर उनके द्वारा करीब 7 साल पहले 10 आम के पौधे लगाए थे जिनका उन्होंने एक बच्चे की भांति देखरेख कर बमुश्किल बड़े किए उन्होंने रिपोर्ट में जिक्र किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ ही छायादार वृक्ष लगाकर जनहित कार्य करना रहा है साथ ही यह भी लिखा है कि गत दिनों ग्राम पंचायत के कुछ कर्ताधर्ता सफाई के नाम से उनके द्वारा की गई वाड़ी को हटाने का कुत्सित प्रयास करने लगे थे | उस दौरान उनके द्वारा पेड़ पौधों को नहीं हटवाने के लिए दूरभाष से अतिरिक्त जिला कलेक्टर से वार्ता कर निवेदन किया जिस पर पंचायत हरकत में आई और उनकी वाड़ी को नहीं हटाई गई | अभी हाल की दिनांक 5 मार्च को देर रात किसी पर्यावरण विरोधी असामाजिक तत्वों ने उक्त पौधे आग के हवाले कर जला दिए जिससे उनकी मेहनत पर तो पानी फिरा ही साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया है इसलिए उन्होंने रिपोर्ट देकर राज्य व केंद्र सरकार की मंशा अनुसार पर्यावरण को बढ़ावा देने के बजाय नुकसान कर सरकार की अपील की अवहेलना करने के साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्व खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई है | इस संबंध में गोविंद उदावत ने उक्त रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि मैंने सख्त कार्रवाई की मांग की है यदि कार्यवाही नहीं होती है तो उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई की मांग करूंगा साथ ही उन्होंने पर्यावरण मंत्री को भी प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है