राजस्थान रावत- राजपूत महासभा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

रावत- राजपूत समाज इतिहास गौरवशाली इसे बरकरार रखे
राजपूताने के इतिहास में रावत- राजपूतों का गौरव अमर रहे
समाज को तोड़ने वाले को बर्दाश्त नही किया जाएगा
समाज का सकल रूप से एकजुट हो हमारा मुख्य लक्ष्य
समाज को कठपुतली समझने वाले राजनेताओ से दूरी बनाए
समाज मे आस्तीन का साँप बनकर बैठे नेताओ से सावधान रहने का आह्वान
दो साल के कार्यकालपो का प्रतिवेदन, सविंधान संशोधन, चुनावो की घोषणा हुई

राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के वार्षिक अधिवेशन प्रदेशाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, सरंक्षक पूर्व सांसद रासासिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, वरिष्ठ महामंत्री जयराम सिंह गहलोत, महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष रावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह फुलाद के सानिध्य में आशापुरा माता ग्राउंड पाटिया भीम में रविवार को आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित हुए प्रदेशाध्यक्ष चतरसिंह चौहान ने महासभा द्वारा किये गए क्रियाकलापो को बताते हुए समाज के संगठन, एकता के लिये किये गए प्रयास, आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए बताया कि सकारात्मक बात बताई। समाज को तोड़ने वाले को बर्दाश्त नही करने की बात कही। सरंक्षक पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि समाज मे पहली समाज हित के साथ जनकल्याणकारी भी हुए है। समाज को हाथ का खिलौना व कठपुतली समझने वाले नेताओं से सावधान रहने की बात की। समाज मे आस्तीन का सांप बनकर बैठे नेताओ से दूर रहने की बात की। युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि समाज हित के किसी भी हद तक जाना पड़े तो हमे तैयार रहना होगा। प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने समाज के उत्थान, प्रगति के लिये एकजुट होने का आह्वान किया । समाज के गौरव को बढ़ाने की अपील की। महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष रावत ने महासभा अध्यक्ष व पदाधिकारियो पर हमला कराने वाले नेताओं की निंदा करते हुए समाज के उत्तरोत्तर विकास के हेतु संगठित होने की बात की।
प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री जयराम सिंह गहलोत ने महासभा के दो साल के कार्यकाल के विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रेम सिंह सुजावत, , भीम संभाग अध्यक्ष पूर्व सरपंच मोहन सिंह, भीम सरपंच गिरधारी सिंह, माधु सिंह बरजाल , महामंत्री रणजीत सिंह खोडिया आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यों व अन्य जनकल्याणकारी संबधित उत्कृष्ट कार्य करने पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत का भी अभिनदंन किया गया। संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री जयराम सिंह गहलोत, प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने किया।

20 मार्च को भीम में होगा सामूहिक विवाह
राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के सुजावत समाज मंडला भीम के तत्वावधान में 20 मार्च को सामूहिक विवाह आयोजित होगा। विवाह समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच मोहन सिंह ने बताया कि 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया।

सविंधान संशोधन का हुआ अनुमोदन
राजस्थान रावत राजपूत महासभा के नवीन संविधान संशोधन समिति अध्यक्ष गणपत सिंह मुग्धेश एवं सचिव बलवंत सिंह भाटी के निर्देशन में पिछले 6 माह से किए गए क संविधान संशोधन को पढ़कर सुनाया गया । इस पर सर्व समिति से कार्यकारिणी एवं अधिवेशन में उपस्थित लोगों ने अनुमोदित किया।

महासभा चुनाव के चुनाव अधिकारी नियुक्त
राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव अप्रेल – मई में होंगे। इस हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण सिंह पंवार, सहायक चुनाव अधिकारी नारायण सिंह उदयपुर, रणजीत सिंह खोडिया, बलवंत सिंह भाटी को बनाया गया। पर्यवेक्षक गणपत सिंह मुग्धेश को बनाया गया। यह सभी शीघ्र नियमावली बनाकर समाज की 170 से अधिक सर्कलों के चुनाव करवाकर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे।

इन्होंने की शिरकत
राजस्थान रावत- राजपूत महासभा अधिवेशन में पूर्व संयोजक देवेंद्र सिंह बराखन, महिला वरिष्ठ महामंत्री मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, ऑडिटर लाखन सिंह भीलवाड़ा, मारवाड़ उपाध्यक्ष हेम सिंह मेवड़ा , हरि सिंह अहमदाबाद, छितर सिंह सुजावत, कर्नल देवी सिंह थुनिथाक , मिट्ठू सिंह मण्डावर, डॉ मेघ सिंह मालावत, बाबू सिंह जस्पाल, संपादक केशर सिंह, चेन सिंह चैनपुरा, मदन सिंह काछबली, नशा मुक्ति अध्यक्ष मूल सिंह कुंडेली, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सरदार सिंह, सूबेदार बाबू सिंह कंटालिया, भगवान सिंह दर्रा, इंस्पेक्टर चेन सिंह, अणछी देवी, गोप सिंह सिरियारी, कैप्टन रणजीत सिंह, अर्जुन सिंह आडवाला, लक्ष्मण सिंह खोखावत, गोपाल सिंह दिपावास, घीसू सिंह खींवल, विरद सिंह फुलाद, नारायण सिंह भागावड, जयेंद्र सिंह टोगी, गोपाल सिंह गहलोत, डाउ सिंह सुजावत, भीम सरपंच गिरधारी सिंह , शिवराज सिंह आडावाला, सत्येंद्र पाल सिंह बरार, सूबेदार भंवर सिंह गजनाई, पूर्व प्रधान जीवन सिंह मारवाड़, बसंत सिंह बड़ाखेड़ा, पंकजा सिंह बरार, मनोहर सिंह फुलाद, किरण सिंह महालक्ष्मी, ईश्वर सिंह थानेठा, पचानपूरा सरपंच मेघ सिंह, लाल सिंह सुजावत, हेम सिंह कुकड़ा, नरबद खेड़ा सरपंच श्रवणी देवी, प्रताप सिंह बरार समेत पाली, जोजावर, सोजत, फुलाद, रायपुर, सेन्दड़ा, ब्यावर, जवाजा, बदनोर, भीलवाड़ा, कामलीघाट, राजसमन्द, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, सहित विभिन्न शहरों से हजारों लोगों ने शिरकत की।

error: Content is protected !!