होगा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
बाड़मेर 13 मार्च
किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मारवाड़ के महामना, षिक्षा की अलख जगाने वाले,किसान छात्रावासों की स्थापना करने वाले, किसानों के हित के लिए लड़ने वाले रामदान चौधरी की 135 वीं जयंति 15 मार्च को श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान स्टेषन रोड़, बाड़मेर में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर बाड़मेर जिले के जाट समाज के उन छात्र-छात्राओं को नकद पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा। जिन्होनें सत्र 2016-17 में माध्यमिक परीक्षा, उच्च माध्यमिक परीक्षा, स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोतर स्तर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए को संकायवार प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। अतः समस्त षिक्षाविद्धो, बुजुर्गो, अभिभावको, विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रमाणित अंकतालिका मय प्रार्थना पत्र के साथ मुख्य किसान बोर्डिंग हाउस में आवष्यक रूप से दिनंाक 14 मार्च 3 बजेे तक जमा करवा दे। उसके पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। पुरूस्कार लेने के लिए विद्यार्थी को अभिभावक के साथ आना होगा।
बलवन्तसिंह चौधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413005838