महर्षि अरविंद कालेज में मेरा पेशेंट एप ने किया हार्ट, लीवर और शुगर का टेस्ट
14 मार्च 2018 , जयपुर – मेरा पेशेंट एप की ओर से जयपुर शहर में आयोजित हो रहे सिटी हैल्थ फेस्ट की तीसरी कड़ी में स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के तहत करीब 300 स्टूडेंट्स का फ्री हेल्थ टेस्ट किया गया। यह आयोजन महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में आयोजित किया गया। इन जांचों में हार्ट के कोलेस्ट्रोल, लीवर और ब्लड शुगर जांचीं गयी। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग विभाग , फार्मेसी, प्रबंधन व लॅा के छात्रों ने मेरापेशेंट‘ एप के द्धारा जाँच करायी।
इस आयोजन पर ‘मेरापेशेंट‘ एप के फाउंडर और चेयरमेन श्री मनीष मेहता ने कहा जयपुर शहर में सिटी हेल्थ फेस्ट-2018 आयोजित करने का सबसे प्रमुख उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पैदा करना है।यह तीसरी बार है जब हम इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं। इससे पहले हम जीआईटी, और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में करीब 4500 स्टूडेंट्स का फ्री हेल्थ टेस्ट कर चूके हैं जिनकी रिपोर्टस उनके मोबाइल पर मेरापेशेंट एप में मेडिकल रिकॉर्ड कॉलम में एक दिन बाद अपलोड कर दी गयी।
इस अनूठे मेगा हैल्थ स्क्रीनिंग कैंप के बारे में जानकारी देते हुए महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के पिं्रसिपल श्री मनिष भार्गव ने कहा ‘‘ एमएआईटी के विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में ‘मेरापेशेंट‘ की टीम ने यह एक अच्छा कदम उठाया हैं। कैंपस में ही ऐसी गतिविधियां होने के कारण ,छात्रों के परिजनों को भी सूविधा मिलती है। आजकल के युवा स्ट्रेस के कारण लाइफस्टाइल डिजीज से ग्रस्त रहते है , ऐसे में यह अभियान युवाओं को स्वस्थ रखने के प्रति एक नेक कदम है.
इससे पहले सिटी हैल्थ फेस्ट के पहले व दूसरे चरण में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में करीब 4500 स्टूडेंट्स के टैस्ट किए गए थे और उनकी रिपोर्ट दो दिन में ही उनके मोबाइल पर पहुंच गई थी। इसमें एक भी कागज का इस्तेमाल नहीं किया गया था। इस मोबाइल एप के इस फीचर में सभी प्रकार के मेडिकल व अन्य रिकॉर्ड रखे जा सकते हैं और उन्हें शेयर भी किया जा सकता
‘मेरापेशेंट‘ एप केमिस्ट्स और डायग्नॉस्टिक्स केंद्र के लिए एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है जहां वे अपने नुस्खे अपलोड कर सकते हैं और अपनी दवाओं और टेस्टों के लिए सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। इसमें एक अनूठी पेनिक बटन सुविधा भी है, जिसके जरिए इमरजेंसी के दौरान करीबी और प्रियजनों को चेतावनी भेजी जाती है और इस तरह उपयोगकर्ता को इमरजेंसी के हालात से उबरने में मदद मिलती है।
‘मेरापेषेंट‘ एप के बारे में
जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री मनीष मेहता द्वारा शुरू किया गया ‘मेरापेशेंट‘ एप हेल्थकेयर इंडस्ट्री में एक अनूठी और शानदार पहल है। ‘मेरापेशेंट‘ अपनी तरह का पहला एग्रीग्रेटर प्लेटफॉर्म है, जो पारंपरिक बाजार को रोगियों/उपयोगकर्ताओं के लिए उंगलियों के इशारे पर ले लाता है। प्रमाणित केमिस्ट की दुकानों और डाइग्नोस्टिक्स केंद्रों के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के साथ, ‘मेरापेशेंट‘ ऐप स्मार्टफोन पर मांग और आपूर्ति की स्थिति तैयार करता है। ‘मेरापेशेंट‘ एप में दिए गए अनूठे और क्रांतिकारी पेनिक बटन की सहायता से उपयोगकर्ता को इमरजेंसी या मुश्किल हालात से उबरने में सहायता मिलती है। उपयोगकर्ता सिर्फ ‘स्लाइड टू पेनिक‘ का इस्तेमाल करते हुए पहले से सहेजे गए नंबरों पर अपने करीबी मित्रों और परिजनों को इत्तिला कर सकता है। पेनिक बटन के इस्तेमाल के साथ न सिर्फ 5 टेलीफोन नंबरों पर सूचना भेजी जाती है, बल्कि यह मुश्किल/इमरजेंसी में फंसे शख्स की लोकेशन भी बताता है।