राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्बर 02 भुजिया बाजार बीकानेर द्वारा वार्ड नं. 30 भार्गव मौहल्ला क्षैत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इस चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल हर्ष, एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकान्त पुरोहित व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा श्रीवास्तव ने अपनी सेवायें दी। चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश बिनावरा ने बताया कि इस दौरान 142 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा इस शिविर के दौरान 3 बच्चों का एवं 1 गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में निर्धारित सभी प्रकार की जांचे निःशुल्क की गयी एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पब्लिक हैल्थ मैनेजर श्री विकास मोहता, श्री मुकेश कुमार डण्छण् प्प्दक , ए.एन.एम. श्रीमति ललिता रावत, श्रीमति सुमित्रा रावत, फार्मासिस्ट श्रीमति सईदा व श्री सुखदेव ओझा, श्री रामरतन रंगा, श्री पीयूष रंगा, श्री गौरव ओझा ने अपनी सेवायें दी। उक्त कैम्प का उद्घाटन वार्ड नं. 30 पार्षद श्री दाऊलाल सेवग द्वारा किया गया।