बाड़मेर 16 मार्च
गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक पुस्तक का विमोचन डॉ. ईशा जाखड़ उपाध्यक्ष महाराजा सूरजमल शिक्षा समिति नई दिल्ली, हेमाराम चैधरी पूर्व राजस्व मंत्री, डॉ. गंगाराम जाखड़ पुर्व कुलपति महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय बीकानेर व मारवाड जाट महासभा के अध्यक्ष, डॉ. प्रियंका चैधरी चैयरपर्सन यूआईटी बाड़मेर एवं डालूराम चैधरी एडवोकेट के कर कमलों से किया गया। गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक पुस्तक किसान शोध संस्थान के निदेशक जोगाराम सारण द्वारा लिखी गई है। पुस्तक में बरसात और अकाल-सुकाल के पूर्व अनुमानों का संकलन है। पुस्तक में हवा की दिशा, नक्षत्र, पशु-पक्षियों के व्यवहार, वार, तिथि आदि पर पुरातन कहावतों का संकलन और उनकी सरल भाषा में व्याख्या की गई है।
जोगाराम सारण ने बताया कि पुस्तक विमोचन के दौरान बलवंतसिंह चैधरी, प्रोफेसर पी आर चैधरी, डाॅ. आदर्श किशोर, डॉ जसवंत मायला, कंमाडेट जोरसिह, आदूराम मेघवाल, तोगाराम गोदारा, दिलीप कुमार थोरी, तनवीरसिंह सारण, हुकमाराम पोटलिया, अमृत कौर, अधिशाषी अभियंता सोनाराम बेनीवाल, सोनाराम के जाट, अचलाराम बेनीवाल, तारा चैधरी, सुजानाराम भादू, वीरमाराम गोदारा, पदमाराम गोदारा, वीरमसिंह गूजर, नरेश भादू, दीपाराम पोटलिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जोगाराम सारण
निदेषक
किसान शोध संस्थान, गरल बाड़मेर
मो. 9928854294