नोखा/बीकानेर
22/ 03/2018 भारतीय जनता पार्टी के विशिष्ट प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र नोखा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने स्थानीय महर्षि गौत्तम भवन नोखा में सीधा संवाद स्थापित किया । इस अवसर पर श्री परनामी का प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिहारीलाल बिश्नोई ने साफा एवं श्री सहीराम दुसाद ने शॉल ओढ़ाकर भावभीना स्वागत किया । मुख्य मीटिंग शुरू होने से पूर्व सभास्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने एव उनके द्वारा गगनभेदी नारे लगाए जाने पर उनके बीच आकर परनामीजी ने उन्हें संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया । इसके पश्चात पार्टी के निर्देसजनुसार अपेक्षित पदाधिकारियों के साथ विधिवत रूप से बैठक शुरू हुई । मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात अध्यक्ष महोदय के सामने रखी । अध्यक्ष महोदय ने भी पार्टीजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया । पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिहारीलाल बिश्नोई ने नोखा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सिलसिलेवार रखते हुए नोखा बेल्ट के गाँवो और नोखाशहर के लिए पूर्व में स्वीकृत और बाद में निरस्त की गई नहरी पेयजल परियोजना की पुनः स्वीकृति की मांग की । उन्होंने इसी क्रम में नोखा में a d j कोर्ट की स्थापना, बायपास निर्माण की त्वरित शुरुआत सहित अनेकों मांगों से प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया । श्री परनामी ने बिश्नोई द्वारा रखी गई एक एक मांग को बड़े गौर से सुना तथा बहुत जल्द स्वीकृति का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर के के बिश्नोई प्रदेश मंत्री भाजपा, अविनाश जोशी, मनीष पारीक,रेवंतराम पंवार, सहीराम दुसाद, कन्हैयालाल सियाग प्रधान, सहीराम बिश्नोई, सीताराम पंचारिया, बाबुलाल जैन, श्रीनिवास झंवर, अनोपसिंह राठौड़, भंवरलाल नैण, सूरजमल उपाध्याय, रामदयाल मेघवाल, गुमानाराम जाट, हरिराम सीगड़, पाबूराम मेघवाल, मनोहर भादू , रामलाल प्रजापत, सरोज मरोठी, भागीरत, पंकज जोशी, राजाराम भादू, सुनील झवर, सुनील पुनिया सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।