उदासर गांव का किया अवलोकन, शीघ्र होगा सड़क निर्माण

बीकानेर। गुरुवार को उदासर में सड़क निर्माण व विकास कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों ने नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो शहर जिला महामंत्री विक्की गहलोत ने बताया कि उदासर में दो स्थानों पर सड़क बनवाने के लिए क्षेत्र के पवन महनोत, सरपंच जेठी देवी, सरपंच प्रतिनिधि बिशनाराम, नरपतसिंह भाटी, मनोज सेठिया, पूनम मेघवाल, हंसराज नाई तथा श्याम मारु ने आग्रह किया। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा न्यास अध्यक्ष रांका ने क्षेत्र का अवलोकन करते हुए शीघ्र ही उक्त कार्यों को करवाने की बात कही।

error: Content is protected !!