संभाग की झांकी में दिखेगा धार्मिक एवं वास्तु शिल्प वैभव

बीकानेर, 25 मार्च 2018। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए बीकानेर संभाग की झांकी को अंतिम रूप दे दिया गया है। रविवार को संभागीय आयुक्त ने पर्यटक स्वागत केन्द्र में इसका अवलोकन किया।
इस झांकी की विषय वस्तु बीकानेर संभाग का धार्मिक एवं वास्तुशिल्प वैभव है। इसके मुख्य भाग में जूनागढ़, गढ़ गणेश एवं कोडमदेसर भैरव मंदिर की प्रतिकृति है। वहीं पाश्र्व में चूरू के सालासार बालाजी, तालछापर, हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी मंदिर, श्रीगंगानगर के किन्नू के बाग एवं सूरतगढ़ के थर्मल पावर प्लांट की छायाप्रतियां शामिल हैं। झांकी के साथ जिले के 25 कलाकारों का दल भी साथ रहेगा। इनमें मंगलाराम के नेतृत्व में मशकवादकों के चार, चंग-ढप वादकों के पंद्रह, भोपों तथा रोबीलों के तीन-तीन सदस्य शामिल हंै। झांकी के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया है।
संभागीय आयुक्त ने झांकी में तैयार कोडमदेसर भैरव प्रतिमा के समक्ष प्रसाद चढ़ाया।

error: Content is protected !!