राजसमन्द चारभुजा से निकलने वाली मुख्यमंत्री की यात्रा का बहिष्कार किया जाएगा

एक अप्रैल से पंचायती राज के कामकाजों का पूर्णता बहिष्कार
सरपंच संघ ने ग्राम सेवक संघ के साथ मिलकर भरी हुंकार
सरपंचों को बीस हजार मासिक वेतन के साथ टोल फ्री की मांग

राजसमंद सरपंच संघ की बैठक चका-चक महादेव मंदिर परिसर गोवल दाता निवास में राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल जानू , प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह मजेवाला के मुख्य आथित्य तथा राजसमंद जिला अध्यक्ष सोहन सिंह नेडच के सानिध्य में आयोजित की गई । जिसमें निर्णय लिया की सरपंच संघ की मांगों को सरकार के द्वारा नह इस हेतु अब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का विरोध किया जाएगा तथा 15 अप्रैल को मेवाड़ चारभुजा से प्रारंभ होने वाली सुराज गौरव यात्रा का बहिष्कार किया जाएगा तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल से दस अप्रैल तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में सरपंच संघ विरोध करेगा।
सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष भवरलाल जानू ने संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच का मानदेय बीस हजार से कम हमें स्वीकार नहीं है और सरपंच को टोल फ्री करने के साथ सरपंचों के साथ सरकार का क्या जाने वालों वाले व्यवहार में परिवर्तन करने की बात कही। प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह मजेवाला ने सरपंच संघ को एकता के साथ सरकार से लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए आव्हान किया तथा सरपंच के क्रियाकलापों में सावधानी बरतने की बात कही। ग्राम सेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच संघ की मांगों के लिए ग्राम सेवक संघ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा तथा इस हेतु संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सोहन सिंह नेडच ने कहा कि राजसमंद जिला एकजुट है। सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो सरकार को राजसमंद में हम बहिष्कार करके सरकार को मांगें मानने के लिए बाध्य कर देंगे। इस अवसर पर महामंत्री भैरूलाल जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी सिंह रावत, संरक्षक कृष्ण पालीवाल, मांगीलाल कुमावत , जयेंद्रसिंह रावत, जिला प्रवक्ता प्यारी रावत मण्डावर, लीला रावत लसानी, मनू गायरी सेमा , मुरलीधर पंड्या संतोष सिंह, राम सिंह समेत राजसमंद के सभी सरपंच एवं ग्राम सेवक मौजूद थे।

सरपंच संघ की प्रमुख मांगे
1. सरपंच का वेतन 20 हजार किया जावे
2. सरपंचों को टोल फ्री पास दिया जावे
3. सरपंचों को टेलीफोन भत्ता दिया जावे
4. 20 लाख से अधिक वित्तीय स्वीकृति के अधिकार सरपंचों को दिए जावे
5. पंचायत सहायको के लिये अलग से बजट आवंटित किया जावे

इनका कहना
सरपंच संघ की मांगों को नहीं माना गया तो वसुंधरा राजे की चारभुजा से शुरू होने वाली सूरज गौरव यात्रा का पूर्णतया विरोध किया जाएगा।
सोहन सिंह नेडच
जिलाध्यक्ष
सरपंच संघ

सरकार ने सभी समाजों की बैठक लेकर फीडबैक लेती है पर सरपंचों का साथ देना नहीं चाहती। सरकार सरपंचों को तवज्जो नहीं दे रही है और हमारी मांगे नहीं मान रही है । हम सरकार के इस रवैया से नाराज हैं।
भंवर लाल जानू
प्रदेशाध्यक्ष
सरपंच संघ राजसमन्द

सरपंच संघ की मांग जायज है और सरपंच संघ की मांगों के लिए ग्राम सेवक संघ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा।
राजेश जोशी
जिला अध्यक्ष
ग्राम सेवक संघ राजसमन्द

error: Content is protected !!