जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने महानिरीक्षक पुलिस (सतर्कता) श्री मधुसूदन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
गहलोत ने गुरूवार प्रातः स्वर्गीय श्री मधुसूदन सिंह के बनीपार्क स्थित निवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किये एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्राी ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मिले अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी
जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत से गुरूवार को यहां मुख्यमंत्राी निवास पर चौथी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के पदक विजेता राजस्थान के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने मुलाकात की।
गहलोत ने पदक विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र के. शेखर ने बताया कि थाइलैण्ड के बैंकॉक में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 15 पदक जीते जिनमें से 9 राजस्थान के खिलाड़ियों ने जीते। प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, दो रजत एवं चार कांस्य पदक जीते।
मुख्यमंत्राी से मिले खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता सीनियर वर्ग के शेखर राना एवं सुनील कुमार, जूनियर वर्ग के कानसिंह तथा जूनियर वर्ग के रजत पदक विजेता हर्षल बियानी, कांस्य पदक विजेता ऋषि राना, अंकुर गहलोत, राजीव महला, संजय व अन्य खिलाड़ी शामिल थे।
इस अवसर पर राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील राना, सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री विनोद शर्मा तथा कोच किशनलाल एवं रेखा शर्मा भी उपस्थित थे।
मिले सीबीएसई वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता स्कूल टीमों के खिलाड़ी
जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत से गुरूवार को यहां मुख्यमंत्राी निवास पर सीबीएसई वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता सेंट एडमंड्स स्कूल, जयपुर की बालक-बालिकाओं की टीमों ने मुलाकात की।
गहलोत ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि विजेता टीमें दिसम्बर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सेंट एडमंड्स स्कूल के क्रियेटिव हेड श्री अमन सिंह ने बताया कि सीबीएसई दसवीं क्लस्टर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर तक अलवर में हुई थी। प्रतियोगिता में पहली बार एक ही स्कूल की बालक व बालिकाओं की टीमें विजेता रही हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों टीमें अब 6 से 11 दिसम्बर, 2012 तक जयपुर में आयोजित होने वाली सीबीएसई की नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेगी।
इस अवसर पर राजस्थान फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, बास्केटबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी श्री दीपेन सिंह, सेंट एडमंड्स स्कूल की बालिकाओं की टीम के कोच श्री बी. के. गोयल एवं बालकों की टीम के कोच श्री राजवीर सिंह भी उपस्थित थे।
मिले जोधपुर से आये स्कूली बच्चे
जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत से गुरूवार को यहां मुख्यमंत्राी निवास पर जोधपुर के वास्तुस्थली विद्यापीठ से आये करीब 100 से अधिक स्कूली बच्चों ने मुलाकात की।
गहलोत ने बच्चों से आत्मीयता से बात की एवं उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्राी को बच्चों के साथ आये श्री कैलाश एवं श्री दिनेश ने बताया कि तीसरी से दसवीं कक्षा के ये बच्चे जयपुर भ्रमण पर आये हैं और उनकी इच्छा आपसे मिलने की थी। श्री गहलोत को बच्चों ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।