भारत बन्द के समर्थन में दलित संगठनों ने वाहन रैली निकाली

दो अप्रेल को भारत बन्द कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा के नेतृत्व में अम्बेडकर सर्किल से विशाल वाहन रैली निकालकर बाड़मेर के सभी समाजो,व्यापारिक संघो,व्यापारी संघो कि किराणा व्यापारियों व भारतीय मजदूर संघ हाथठेला यूनियनों से बाड़मेर बन्द में सहयोग की अपील की | संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि इस वाहन रैली में बताया कि इस वाहन रैली में जटिया समाज की तरफ से डी.जे गाड़ी की व्यवस्था की गई तथा वरिष्ट वकील प्रेम प्रकाश चौहान की तरफ से झण्डी व झंडो की व्यवस्था की गई बडेरा ने बताया कि रैली में वाल्मिकी समाज जटिया समाज,खटीक समाज मेघवाल समाज भील समाज गर्ग समाज जीनगर समाज वादी समाज भाट समाज धोबी समाज तथा ढाढी समाज राव समाज साहित सभी बहुजन समाज के लोगो ने भाग लिया रैली शाम अम्बेडकर सर्किल से रवाना होकर शरणार्थी क्वाटर हनुमान मंदिर सुभाष चौक अहिंसा सर्किल रेलवे स्टेशन किसान छात्रावास जिला कलेक्टर कार्यालय से विश्वकर्मा सर्किल राय कॉलोनी पांच बती चोराहा बापू नगर वाल्मीकि समाज कोतवाली मेन बाजार सब्जी मंडी ढाणी बाजार लक्ष्मी नगर चोह्टन रेलवे फाटक से महादेव मन्दिर खटीक समाज हमीरपुरा जटिया समाज के मोहल्ले स्व से होते हुए वाहन रैली पुनः अम्बेडकर सर्किल पहुचकर सभा में तब्दील हुई वाहन रैली को कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण बडेरा,जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया वाल्मीकि समाज के मोहनलाल घुसर वरिष्ट एडवोकेट प्रेम प्रकाश चौहान पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल डॉ अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के संयोजक हरिशंकर सामरिया ने संबोधित किया रैली में हजारों वाहन शामिल थे 1 अप्रेल की शाम को अम्बेडकर सर्किल से कैंडल मार्च निकाला जायेगा जिसके प्रभारी एडवोकेट प्रेम प्रकाश चौहान होगे |कैंडल मार्च में सभी बहुजन समाज के लोग शामिल होंगे |

error: Content is protected !!